विद्यालयों के भवनों की बेहतरीन स्थिति के साथ-साथ शिक्षा व खेलकूद पर मेरा फोकस- मनोज कुमार लक्षकार
1 min read

विद्यालयों के भवनों की बेहतरीन स्थिति के साथ-साथ शिक्षा व खेलकूद पर मेरा फोकस- मनोज कुमार लक्षकार

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। जीर्ण-शीर्ण बेसिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों के जर्जर ढांचा वाले स्कूलों को जल्द से जल्द ध्वस्त करने के लिए और विद्यालयों की बेहतरीन व्यवस्था बनाए जाने के लिए खण्ड शिक्षा अधिकारी गुरसरांय मनोज कुमार लक्षकार इस समय पूरी हरकत में आ गए हैं ताकि जीर्ण-शीर्ण विद्यालय मैं शिक्षण कार्य न हो ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके इसके लिए गुरसरांय ब्लॉक के 18 विद्यालय जिनके जर्जर ढांचा है उनकी सूची दूसरे चरण में भेज दी गई है वहीं इसके पहले 36 विद्यालय प्रथम चरण में ध्वस्त हेतु कार्रवाई की गई थी जिसमें प्राथमिक विद्यालय इटौरा, प्राथमिक विद्यालय दुगारा छोड़कर 34 जर्जर भवन ध्वस्त किए जा चुके हैं और जो 2 शेष हैं उनकी नीलामी धनराशि अधिक होने के कारण नीलाम नहीं हो सके जिस पर भी तेजी से कार्रवाई चल रही है खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार लक्षकार से जानकारी करने पर मालूम हुआ की कायाकल्प के तहत विद्यालयों में भी बहुत तेजी से काम किया जा रहा है वहीं छात्रों को बेहतरीन शिक्षा, बेहतरीन खेलखूद सुविधाएं मिले इस पर पूरा फोकस किया जा रहा है और यही कारण है की स्कूली बच्चों के अभिभावकों से लेकर शिक्षा विभाग के उच्चा अधिकारियों जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से गुरसरांय ब्लॉक क्षेत्र के विद्यालयों के छात्रों ने विभिन्न खेलखूद प्रतियोगिताओं में सफलता पाकर प्रदेश स्तर के खेलकूद आयोजन में जगह बनाई है बताते चलें की ब्लॉक स्तर पर शिक्षा आदि व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए एक कमेटी गठित है जिसमें विभिन्न विभाग के आठ लोग नामित हैं नामित अधिकारी मैं प्रशासनिक अधिकारी भी सम्मिलित हैं और बेहतर होगा कि निगरानी समिति के अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह तत्परता से करें तो बेसिक शिक्षा विभाग की सेहत और भी अच्छी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *