सतर्कता पूर्वक उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार
झांसी- मंडल रेल प्रबंधक झांसी मंडल श्री दीपक कुमार सिन्हा ने संरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रेल कर्मियों को पुरस्कृत किया। कर्मचारियों को संरक्षित रेल संचालन, सतर्कता तथा सजगता पूर्वक कार्य करने तथा गाड़ी संचालन के दौरान पायी गयी अनियमितताओं पर त्वरित कार्यवाही कर रेल संचालन को संरक्षित करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए संरक्षा प्रशस्ति पत्र तथा नकद पुरस्कार रु. 500/- प्रदान किया गया। सभी कर्मचारियों को वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अतुल यादव द्वारा भविष्य में भी सतर्कता, सजगता तथा उत्कृष्टता पूर्वक कार्य करने के लिए काउंसिल किया गया।
पुरस्कार पाने वाले रेल कर्मी
श्री गौतम कुमार ट्रैकमैन जाखलौन,
श्री प्रदीप कुमार रायकवार ट्रैकमैन तिलौची,
श्री वीरेन्द्र कुमार रावत ट्रैकमैन तिलौची, श्री राजाराम पाल ट्रैकमैन झाँसी, श्री हरि मोहन ट्रैकमैन झाँसी, श्री उमेश चन्द्र
गेट मैन डबरा, श्री कुश कुमार ट्रैकमैन डबरा तथा श्री रमेश ट्रैकमैन डबरा हैं। इस कार्यक्रम में अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) श्री विवेक मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) श्री आर डी मौर्य, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी श्री अतुल यादव सहित सभी विभागीय वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।