नमो ऐप पर टास्क पूरा करने वाले मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से
1 min read

नमो ऐप पर टास्क पूरा करने वाले मिलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से

झांसी | आज जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार की नेतृत्व में हुई नमो ऐप पर कार्यशाला! नमो ऐप के संदर्भ में कार्यशाला संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री एवं क्षेत्रीय प्रभारी अनूप गुप्ता रहे अध्यक्षता संयुक्त रूप से झांसी जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार तथा जिला अध्यक्ष अशोक गिरी ने की! इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनूप गुप्ता ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की विचारधारा को धरती पर उतारने का कार्य जो किया है वह हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया आपने देखा होगा की अभी हाल ही मैं तीन राज्यों में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की अन्य दलों ने जो एक तथा कथित संगठन बनाया वह षड्यंत्र किया था जिसमे नरेंद्र मोदी को रोकने के लिए जो हो सकता था वो किया कई षडयंत्र किया लेकिन देश विरोधी ताकतों को इन तीन विधानसभा मैं कड़ा झटका लगा ,हमारी संकृति में जो चेरेवती चेरेवती है वह हम लगातार अनुसरण करते हैं ,अभी अभियान चल रहा है विकसित भारत संकल्प यात्रा वह गांव गांव जा रहा है कस्बे कस्बे जा रहा है वहां अधिकारी जा रहे हैं वह वहां पर कई योजनाएं मैं जो लाभार्थी छूट गए हैं उन्हें ढूंढ ढूंढ कर योजनाओं का लाभ दिलवाना यह मोदी की गारंटी है देश विकसित होगा ,यह संकल्प हैं राम मंदिर का जो 22 जनवरी को भव्य मंदिर प्रधानमंत्री की सशक्त संकल्पशक्ति के कारण हो पूर्ण हो रहा है मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ सभी को चलना है आप सभी इस यात्रा में पदाधिकारी गण लगे हैं ,हमें इस नमो ऐप के माध्यम से जनता तक लाभ पहुंचाना है इसमें कई टास्क है जो ये अधिक से अधिक पूरे करता है उसे अधिक से अधिक पॉइंट्स मिलेंगे जिससे उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के निवास पर जाने का मौका मिलेगा
उन्होंने आगे बताया की जनप्रतिनिधियों को जनता मैं नमो ऐप की जागरूकता करने के लिए कैंप करवाने हैं यह कैंप सभी शक्तिकेंद्रों पर यह भारत विकसित संकल्प यात्रा के साथ लगाना है
उन्होंने आगे कहा की अभी वोटर चेतना महा अभियान चल रहे है सभी ने इसमें बहुत अच्छा कार्य किया है लेकिन जो फार्म भरे गए हैं उनको वोट मैं भी तब्दील करना है ताकि आगे आने वाले चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करना है ! जिला अध्यक्ष हेमंत परिहार ने कहा की अभी वर्तमान में जो अभियान चल रहे हैं उसमें पार्टी के वरिष्ठ और कनिष्ठ कार्यकर्ता लगाएं हैं आशा है सभी अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करेंगे तथा नमो ऐप पर सभी कार्यकर्ता कार्य करेंगे तथा सरकार की योजनाओं और विचारधारा को जनता के बीच में अवश्य लेकर जाएंगे ताकि 2024 में प्रचंड बहुमत से भाजपा की सरकार बने!
मंचासीन रहे सांसद झांसी ललितपुर अनुराग शर्मा ,क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिला प्रभारी संत विलास शिवहरे , हेमंत परिहार जिलाध्यक्ष , अशोक गिरी जिलाध्यक्ष ,रवि शर्मा विधायक झांसी सदर,जवाहर लाल राजपूत विधायक गरौठा, डॉ रश्मि आर्य मऊरानीपुर विधायक,बाबू लाल तिवारी एमएलसी ,पवन गौतम जिला पंचायत अध्यक्ष ,हरगोविंद कुशवाहा ,सुधीर सिंह रहे!
संचालन अखिलेश गुप्ता ने किया!
आभार जिलाध्यक्ष अशोक गिरी ने किया!
मुख्य रूप से उपस्थित रहे ,जयदेव पुरोहित, डॉ जगदीश सिंह सुबोध गुबरेले, प्रदीप सराओगी, संजीव श्रृंगीऋषि, राजकंतेश वर्मा, चित्रा सिंह ,मोहन यादव,,पुरषोत्तम गोस्वामी,मुकेश मिश्रा, जगदीश साहू, विनोद नायक,प्रदीप पटेल,अमित साहू, नंदकिशोर भीलवारे, अतुल जैन ,निशांत शुक्ला , दिगंत चतुर्वेदी ,दिलीप पुरी, जगदीश कुशवाहा ,छत्रपाल राजपूत,जगत राजपूत,उदय लुहारी ,शैलेंद्र प्रताप सिंह,सहजेंद्र बघेल,अंकुर दीक्षित,सौरभ मिश्रा, संजय लोंगसन, विकास कुशवाहा ,अमित जादौन, दिनेश सिंह परिहार,प्रतिपाल सिंह ,मनु सिंह ,,चंचल कंथारिया, मनोज श्रीवास ,ऋषि सैनी ,अभिषेक जैन, शत्रुघ्न सिंह परिहार,रोहित परिहार,प्रीति शर्मा द्विवेदी,नेंहिल सिंघाई,राजेश सिंह सेंगर,अवधेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे! प्रियांशु दे जिला मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी महानगर झांसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *