यमराज है वहां पर अग्नि सुरक्षा नहीं है जहां पर :प्रगति शर्मा
1 min read

यमराज है वहां पर अग्नि सुरक्षा नहीं है जहां पर :प्रगति शर्मा

झांसी | महानिदेशक अग्निशमन एवं आपात सेवा मुख्यालय उ.प्र लखनऊ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी के आदेशानुसार तथा मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय के निर्देशन व वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा द्वारा चलाए जा रहे अग्निशमन जागरूकता कार्यक्रम के क्रम में आज रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूशन आरी झांसी में अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला के मुख्य आतिथ्य व संस्थान प्रबंधन डॉ सत्येन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता, एल एफ एम जगत सिंह व अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में अग्निशमन जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत संस्थान प्रबंधक डॉ सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने पट्टिका व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया एवं अपने संबोधन में कहा कि जिस प्रकार देश की सीमाओं की सुरक्षा सैन्यबल द्वारा की जाती है किसी भी परिस्थिति में कुछ भी हलचल होने पर सैन्य बल पूर्ण रूप से तत्पर रहता है ठीक उसी प्रकार आग लगने पर हमारी सुरक्षा हेतु अग्निशमन दल सदैव तत्पर रहता है एवं बहादुरी व निस्वार्थ भाव से समाज की सेवा करते हैं।”
वरिष्ठ अग्नि सचेतक सुश्री प्रगति शर्मा ने उपस्थित जन समूह को अग्नि संबंधी ज्ञान एवं आग लगने पर उसके बचाव हेतु क्या-क्या उपाय अपनाये को विस्तार पूर्वक एवं कविता द्वारा समझाया साथ ही बताया कि आग को काबू करने का सबसे पहले उपाय ऑक्सीजन को रोकना है।”
कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला एवं एलएफएम जगत सिंह व उनकी टीम द्वारा आग लगने के कारण व उससे बचाव के तरीके,आग बुझाने के विभिन्न तरीके बताएं तत्पश्चात भौतिक रूप से मॉकड्रिल द्वारा सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने एवं उसे पर काबू करने का प्रशिक्षण दिया व कहा कि आग लगने पर घबराने के स्थान पर स्व विवेक से काम लें ।” कार्यक्रम का संचालन अवनिका सिंह व आभार संस्थान प्रबंधन डॉ सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया। उक्त अवसर पर संस्थान के शिक्षा संकाय, फार्मेसी संकाय, आईटीआई संकाय का स्टाफ ,फायर सर्विस से मनोज कुशवाहा ,सर्वेश कुमार ,अभिषेक यादव, चालक गजेंद्र सिंह चौहान व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *