1 min read
विधान परिषद समिति के सदस्यों ने सभी अधिकारियों के साथ की बैठक
झांसी | सलिल बिश्नोई पहुंचे झांसी,जहां उन्होंने सर्किट हाउस में विकास प्राधिकरण, नगर निगम, आवास विकास, जिला पंचायत व औद्योगिक विकास विभाग से संबंधित शिकायतों पर विचार विमर्श किया। विधान परिषद समिति के सदस्यों ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर झांसी जिले की विकास की नीतियों पर विशेष चर्चा की। विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेंद्र सिंह के द्वारा बैठक का उद्घाटन किया गया। जिसमें सरकारी उपक्रमों से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। इसके साथ ही झांसी महानगर के सरकारी विभागों जैसे नगर निगम व जिला पंचायत आदि की जमीनें जिन पर कब्जा कर लिया गया है उनको कब्जा मुक्त कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा ओडीओपी के प्रोडक्ट्स की गुणवत्ता को बढ़ाकर एक्सपोर्ट स्तर पर लाने पर जोर दिया।