विवाह पंचमी पर रघुनाथ जी मंदिर से निकलेगी भव्य बारात, आठ दिवसीय कार्यक्रम शुक्रवार से
झाँसी। महानगर के पसरट वाली गली स्थित श्री रघुनाथजी महाराज मंदिर में विवाह पंचमी के कार्यक्रम शुक्रवार से शुरू हो जाएंगे। 17 दिसम्बर को भव्य बारात क्षेत्र में भ्रमण करेगी। रघुनाथ जी महाराज मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में समाज सेवी पीयूष रावत ने बताया कि विवाह पंचमी पर सभी कार्यक्रम बुंदेली परंपराओं के तहत होंगे। शुक्रवार को तेल, शनिवार को मंडप, रविवार को श्री राम की भव्य बारात निकाली जाएगी। इसके पश्चात भावर, पांव पखराई, श्री राम कलेवा व भंडारा आदि कार्यक्रम होंगे। उन्होंने सभी भक्तों से आग्रह किया कि वह अधिक से अधिक संख्या में विवाह पंचमी कार्यक्रम में शामिल हो। इस अवसर पर जनपद के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी ने कहा सनातन धर्म के प्रत्येक व्यक्ति को भगवान राम में आस्था है भगवान राम जन-जन के हैं। राम सीता के विवाह कार्यक्रम विवाह पंचमी पर आठ दिवसीय आयोजन में विभिन्न कार्यक्रम होंगे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग करें। इस अवसर पर प्रधान पुजारी बालकृष्ण नायक, पुरुषोत्तम स्वामी, विनोद अवस्थी, मुकेश अग्रवाल ,सत्येंद्र पुरी डॉ० संदीप सरावगी संस्थापक संघर्ष सेवा समिति, जीतू सोनी,षअतुल मिश्रा,षराजीव तिवारी, प्रभात शर्मा, महेश अग्रवाल, स्वतंत्र नाचोला, टिंकू निखरा, अक्कू निखरा, कैलाश मिश्रा, अमित साहू, राजीव शर्मा, आराधना शर्मा, धरणेंद्र जैन, पुरुकेश अमरया, शिवम कुशवाहा, शिवम डेंगरे, जीतू शिवहरे, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह, जीतू सोनी एवं रघुनाथ जी आरती परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Very interesting points you have remarked, appreciate it for putting up.Raise range