1 min read
ननि की टीम ने पाॅलीथीन गोदाम पर मारा छापा, 11 कुन्तल प्रतिबन्धित पाॅलीथीन को किया जब्त
झाँसी में नगर आयुक्त द्वारा प्रतिबन्धित प्लास्टिक के जब्तीकरण/जुर्माना आदि वसूलने का कार्य अभियान चलाये जाने के क्रम में बुधवार को सुभाषगंज स्थित सुरेन्द्र कुमार गुप्ता के गोदाम पर छापा मारकर लगभग एक ट्राली 11 कुन्तल प्रतिबन्धित पाॅलीथीन को जब्त कर सम्बन्धित व्यापारी से 25,000 रूपये का जुर्माना वसूला गया साथ ही उक्त व्यापारी को बताया गया कि यदि पुनः प्रतिबन्धित पाॅलीथीन निरीक्षण में पायी जाती है तो सुसंगत नियमों के अनुकूल कार्यवाही की जायेगी।
छापामारी टीम में अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता के साथ क्षेत्रीय मुख्य सफाई निरीक्षक अकील मसूद एवं प्रवर्तन दल की टीम साथ में उपस्थित रहें।