संयुक्त मीडिया क्लब की बैठक हुई संपन्न, वसीम रजा को जिला महासचिव और हेमंत कुमार गुप्ता को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया
विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी
झाँसी। संयुक्त मीडिया क्लब की बैठक हुई संपन्न, वसीम रजा को जिला महासचिव और हेमंत कुमार गुप्ता को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया
हमेशा से पत्रकारों के सम्मान के लिए लड़ने वाले संयुक्त मीडिया क्लब ने आज फिर कई अहम फैंसले लिए। इसके अलावा जिला स्तर पर विस्तार करते हुए नियुक्त पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारी सौंपी गई। झांसी के प्रमोद पैट्रोल पंप के सामने रावत जी कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरेश की अध्यक्षता में संयुक्त मीडिया क्लब की बैठक हुई। जिसमें राष्ट्रीय सचिव शहजाद खान समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिला स्तर पर संगठन का विस्तार किया गया है। जिसमें ind 24 न्यूज़ चैनल के संवाददाता हेमंत कुमार गुप्ता को जिलाध्यक्ष और साधना टीवी न्यूज़ चैनल के संवाददाता वसीम रजा को जिला महासचिव निर्विरोध चुना गया। इस दौरान कई पत्रकार साथियों ने संयुक्त मीडिया क्लब की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा बैठक में पत्रकारों के सम्मान की लड़ाई को लड़ने का फैसला लिया गया है। इस दौरान जसवंत ठाकुर, विनय नगाइच,
एम एच अंसारी, सुंदर सिंह, राजकुमार, वैभव सिंह, पंकज गुप्ता, धर्मेंद्र कुशवाहा, गौरव कुशवाहा, शाहरुख खान, मोहम्मद सेफ, पुनीत अग्रवाल, जावेद मकरानी, मोहम्मद जावेद, शाहिद खान, संगीता रैकवार, प्रदीप कुमार वर्मा समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।