सामूहिक विवाह सम्मेलन में डॉ० संदीप ने 12 जोड़ों को दीं उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें
झांसी | सर्व महिला लोक कल्याण उत्थान संस्था के तत्वाधान में जिला जालौन में सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया यह सम्मेलन कोंच के धनु तला अवस्थित मैदान में आयोजित हुआ। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में सर्व धर्म के 12 जोड़े सम्मिलित हुए जहां विधि विधान अनुसार जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झांसी की प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कौंच के नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता सम्मिलित रहे। विवाह संपन्न होने के पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा जोड़ों को उपहार वितरित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। कार्यक्रम में सम्मिलित जनता को संबोधित करते हुए डॉक्टर संदीप ने कहा सनातन धर्म में 14 संस्कारों का उल्लेख है जो हर गृहस्थ जीवन व्यतीत करने वाले व्यक्ति के लिए आवश्यक है विवाह 13वां संस्कार है। विवाह का अर्थ दो आत्माओं के मिलन से है जब अलग-अलग विचार परस्पर मिलकर एक हो जाते हैं तो जीवन सुखमय हो जाता है यदि आप एक दूसरे के प्रति विपरीत विचार रखेंगे तो जीवन दूभर बन जाता है पति-पत्नी के रूप में हमें एक दूसरे की भावनाओं का आदर करना चाहिए और समस्याओं में परस्पर एक दूसरे का सहयोग भी करना चाहिए। सामूहिक विवाह में सम्मिलित हुए नव दंपतियों को में उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं साथ ही आयोजक समिति का भी हृदय से आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने सामूहिक विवाह आयोजित कराकर एक पुनीत कार्य किया है। इस अवसर पर राजीव कुमार, त्रिलोक सिंह, प्रमेंद्र सिंह, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप, राजू सेन, विवेक वर्मा, अभय प्रताप, जयपाल अहिरवार, बादाम सिंह कुशवाहा, अनिल वर्मा, महेंद्र पत्रकार, अजय कुशवाहा, रामहेत वर्मा, राहुल कुशवाहा, कुलदीप कुशवाहा, रोहित प्रताप सिंह, देवांश साहू, शालू खान, अभिषेक गुर्जर, कार्तिक दूर्वा, विवेक गुर्जर, सुभाष सिंह एवं अकरम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।