मारुति मरम्मत करा रहे युवक पर छह लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर किया मरणासन्न, पुलिस आई हरकत में
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 8 दिसंबर शुक्रवार को मोदी चौराहा चौरसिया पंप के पास अपनी ओमनी वैन में काम करा रहे 28 वर्षीय युवक आशीष पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव निवासी ग्राम करगुवां खुर्द थाना एरच जिला झांसी को शाम 5:00 बजे लगभग 6 युवकों ने उसकी बेरहमी से लाठी डंडों से इतना मारा की वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा इसकी सूचना किसी ने थाना गुरसरांय दी तो मौके पर तुरंत गुरसरांय पुलिस पहुंची तब तक 6 हमलावर मारपीट करने वाले मौके से भाग गए थे और गुरसरांय पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को तुरंत गुरसरांय सरकारी अस्पताल भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर आशीष पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव को झांसी मेडिकल कॉलेज डॉक्टर ने रेफर कर दिया है वही गुरसरांय पुलिस तुरंत एक्शन में आकर मारपीट करने वालों की तलाश में पूरी सक्रियता से जुट गई है बताया गया है मारपीट करने वाले 6 हमलावरों में से एक युवक संदीप पुत्र राकेश निवासी ग्राम करगुवां खुर्द बताया जा रहा है हमलावर ब्रेजा कार से आए थे और इसी कार से घटना के बाद मौके से फरार हो गए हैं जबकि गंभीर रूप से घायल आशीष यादव चौरसिया पेट्रोल पंप के पास पप्पू झा मिस्त्री के यहाँ अपनी मारुति वैन मरम्मत करा रहा था उसी दौरान हमलावर पहले से ही घात लगाए तैयारी में थे बताया जा रहा है की यह गांव में आपसी रंजिश के कारण इतनी बड़ी घटना को हमलावरों ने अजाम दिया है।