करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में गुरसरांय में हजारों युवाओं के जनसैलाब ने निकाला कैंडल मार्च
1 min read

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में गुरसरांय में हजारों युवाओं के जनसैलाब ने निकाला कैंडल मार्च

रिपोर्ट-कौशल किशोर/शौकीन खान गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगाड़ी की 5 दिसंबर मंगलवार को जयपुर राजस्थान मैं दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसको लेकर झांसी जिले के गुरसरांय कस्बे में 6 दिसंबर को शाम 5:00 बजे करणी सेना प्रमुख पदाधिकारियों और क्षत्रिय राजपूत आदि युवाओं का जनसैलाब खैर इंटर कॉलेज गुरसरांय मुख्य चौराहे से होते हुए हजारों की संख्या में युवाओं का जनसैलाब हाथ में कैंडल लिए हुए मोदी चौराहे से पूरे शहर और मुख्य बाजार होते हुए कैंडल मार्च किया इस दौरान एक सभा भी हुई जिसमें दोषियों को मौत की सजा के अलावा इतनी बड़ी घटना के पीछे दुस्साहस करने बाले षड्यंत्रकारियों के नाम उजागर कर उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की मांग की है इस दौरान करणी सेना के जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह उर्फ दिखित छोटू अस्ता ने कहां की करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी देश और राष्ट्र के प्रति हमेशा पूरी तरह समर्पित और सक्रिय रहे हैं जिसके चलते पूरे देश के युवाओं के वह हृदय सम्राट थे इसलिए केंद्र सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि इस पूरी घटना को गंभीरता से लेकर बड़ी कार्रवाई की जाए।आज कैंडल मार्च में प्रमुख रूप से अवधेश प्रताप सिंह फौजी,पुष्पेंद्र सिंह चौहान,अंशू अस्ता,संदीप सिंह,अमित भदौरिया,मोलू सिंह,हरेंद्र राजावत,रामजी अग्रवाल,प्रसिद्ध यादव,अरविंद फौजी,जय राजावत,निशु अस्ता,ऋषि अस्ता,अभय अस्ता,वासु अस्ता,दीप अस्ता,यशवेंद्र अस्ता,अब्बू अस्ता,राजेंद्र अस्ता,अभिषेक अस्ता,धर्मवीर अस्ता,वैभव अस्ता,रामजी वरगांय,बिट्टू अस्ता,प्रतीक जैन,केशवेंद्र चौहान, मोहिनीश अग्रवाल सहित हजारों की संख्या में युवाओं का जनसैलाब कैंडल मार्च में मौजूदा रहा।

2 thoughts on “करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या के विरोध में गुरसरांय में हजारों युवाओं के जनसैलाब ने निकाला कैंडल मार्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *