शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख डॉक्टर चिन्मय पांडया ने सतीश चौरसिया को किया सम्मानित
रिपोर्ट-कौशल किशोर/शौकीन खान गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के कर्मभूमि झांसी पैरामेडिकल मैं प्रांतीय युग सृजेता समारोह मैं अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के प्रमुख डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी ने उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एवं समाज सेवा में हमेशा तत्पर अपना योगदान निभाने वाले गुरसरांय जिला झांसी के गायत्री परिवार के प्रमुख एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश चौरसिया एडवोकेट को सम्मानित किया।सम्मानित होने पर गायत्री परिवार की एवं क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर देखी जा रही है।
इस मौके पर सतीश चौरसिया ने पूजनीय डॉ चिन्मय पंड्या का एवं गायत्री परिवार के 80 जिलों से आए सभी परजनों का जिला झांसी एवं गुरसरांय व क्षेत्र के परिजनों का अभिनंदन एवं वन्दन कर धन्यवाद दिया।