बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस भव्यता से मनाया गया,संसार में बुद्ध धर्म ही महान धर्म है।-चौरसिया
1 min read

बाबा साहब का महापरिनिर्वाण दिवस भव्यता से मनाया गया,संसार में बुद्ध धर्म ही महान धर्म है।-चौरसिया

रिपोर्ट-कौशल किशोर/शौकीन खान गुरसरांय

गुरसराँय (झाँसी)। 6 दिसंबर बुधवार को आज कस्बे के रेंज चौराहा डॉक्टर अंबेडकर पार्क में भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में बाबा साहब अम्बेडकर भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर के 68 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर संगोष्ठी एवं श्रद्धांजलि का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर चित्र पर पुष्प अर्पित किए और हरिकृष्ण ने पंचशील का पाठ पढ़ाया गया व चंद प्रकाश चौरसिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें वक्ताओं ने बाबा साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यक्षता करते हुए चंद प्रकाश चौरसिया तथागत बौद्ध के विचारों का उल्लेख किया और कहां कि संसार में बुद्ध धर्म ही महान धर्म है। और डॉक्टर अखिलेश कुमार गरौठा ने कहा है कि बाबा साहब ने देश के लिए संविधान दिया जो संसार में सबसे बड़ा है।जितेन्द्र पटेल पिपरा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भसनेह ने कहा है कि जो बाबा साहब का सपना था उसे मैं शिक्षा के माध्यम से पूरा कर रहा हूं जो बाबा साहब ने संविधान दिया उसके अधिकारों को जाना जरूरी है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव निरंजन ने कहा है कि संविधान की रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है इतना अच्छा और बड़ा संविधान किसी देश का नहीं है कुछ अराजक ताकतें इसे बदलने के प्रयास में लगी है। इससे सावधान रहने की जरूरत है। इस मौके पर लल्लीराम कुशवाहा, अख्तर राईन,प्रकाश ठेकेदार,श्याम वाल्मीकि, सुनील श्रीवास पार्षद,मातादीन रजक, कौशल किशोर पत्रकार,जनक सिंह कुशवाहा, शिवदयाल अंबेडकर,नाथूराम अहिरवार अध्यापक,घनश्याम दास,इंदल सिंह,जुगल किशोर,डॉक्टर अखिलेश कुमार गरौठा,रविंद्र कुमार,लखन लाल नागर, ग्याप्रसाद मिस्त्री,राजीव कुमार, धर्मदास कुशवाहा,रमजान पठान, राकेश कुमार कुशवाहा,आरभ अंबेडकर,वीरेंद्र यादव,जयराम पटेल,मुकेश पटेल,मातादीन गौतम,उमाशंकर शिवहरे मंगल पठा,सेवराम दरोगा,सुदामा प्रसाद आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे व कार्यक्रम के आयोजक अख्तर राईन ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *