नावालिग युवती को पानी देने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय/ टहरौली (झांसी)।टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम मवई निवासी नावालिग युवती ने थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर बताया कि 2 दिसंबर की रात में जब वह सो रही थी तभी रात में 12 बजे के लगभग गांव के ही निवासी युवक ने उसे फोन कर कहा कि हम तुम्हारे घर के बाहर प्यासे खडे हैं मुझे पानी पिला दो जिस पर पीडिता ने रात में बाहर निकलने से मना करते हुए पापा को फोन लगाने की बात कही
आरोपी के बार बार कहने पर वह पानी देने के लिए जैसे ही गेट खोलकर बाहर आई तो आरोपी ने पीडिता के मुंह पर रुमाल लगाकर उसे पकड लिया और अपने घर के कमरे में बंद कर जबरजस्ती दुष्कर्म करने के बाद थाने जाने पर जान से मारने की धमकी देने लगा।पीडिता ने प्रार्थना पत्र देकर पुलिस से मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कडी कार्यवाही करने की मांग की है।
सूचना पर घटना के आरोपी को पकड़कर थाने में बैठा लिया गया है जल्द ही मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।