विभागों में फाइलों का रखरखाव सही न मिलने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने कलैक्ट्रेट स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चकबंदी कार्यालय, अभिलेखागार, श्रम विभाग, पूर्ति विभाग, डूडा विभाग, खनिज विभाग, संयुक्त कार्यालय आदि कार्यालयों का गहनता से निरीक्षण किया तथा विभागों में फाइलों का रखरखाव सही न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि फाइलों का रखरखाव सही किया जाए तथा व्यवस्थित ढंग से फाइलों को रखा जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालयों में साफ सफाई रखी जाए तथा सभी कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दें। और आने वाले फरियादियों की शिकायत को गंभीरता पूर्वक सुना जाए तथा फरियादियों के साथ विनम्रता पूर्वक बर्ताव किया जाए।निरीक्षण के दौरान अभिलेखागार कार्यालय में 840 आवेदन पत्र रजिस्टर में अंकित पाये गए, जिस पर जिलाधिकारी ने जल्द से जल्द आवेदन पत्रों को निस्तारित कराने के निर्देश दिए।इस मौके पर स्टेनो सुशील भटनागर, कलैक्ट्रेट नाजिर सुनील वर्मा सहित अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।