रूपयों की मांग को लेकर मारपीट कर पत्नी व दो छोटी बच्चियों को भी फेंका घर से बाहर
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। रुपए की मांग को लेकर पति ने पत्नी को मार मार कर बुरी तरह घर से बाहर निकाल दिया यही नहीं उसने अपनी छोटी-छोटी दो बच्चियों को भी घर से बाहर फेंक दिया इस संबंध में पीड़िता पत्नी थाना गुरसरांय आई लेकिन लगातार दो दिन से आजकल कह कर पीड़ित पत्नी को थाने से चलता कर दिया प्राप्त विवरण के मुताबिक थाना गुरसरांय जिला झांसी के ग्राम परसुवां की अफसाना ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर् शिकायत संख्या 40016623028392 के द्वारा सूचना दर्ज कराई है कि उसका पति इददु खान पुत्र अल्ला बक्स निवासी ग्राम परसुवां थाना गुरसरांय उसके साथ बुरी तरह मारपीट करता है घर से बाहर निकाल दिया है वह कहता है अपने बाप से रुपए लेकर आ अथवा कहीं भी जाकर रुपए लेकर आओ नहीं तो तुझे मार कर बोटी बोटी कर देंगे पीड़ित प्रार्थिनी की छोटी-छोटी दो बेटी हैं उनको भी बुरी तरह से घर से बाहर फेंक दिया प्रार्थिनी थाना गुरसरांय गई प्रार्थना पत्र दिया जहां उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई इसको लेकर पीड़िता ने पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार की है।