दिगम्बर अतिशय क्षेत्र विशुद्धोदय तीर्थ प्यावलजी में भक्तों ने किया प्राचीन जिनप्रतिमाओं का अभिषेक
झांसी:- श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र विशुद्धोदय तीर्थ प्यावल जी में वार्षिक मेला के अवसर पर प्रातः काल की बेला में प्यावल मंत्री खुशाल जैन के नेतृत्व में पंचायत उपाध्यक्ष वरुण जैन,संजय सिंघई,दिनेश जैन डीके,गौरव जैन नीम,दिनेश जैन डीके,मनोज सिंघई,अलंकार जैन, दीपांक जैन ने क्षेत्र पर विराजमान अतिप्राचीन अतिशयकारी श्री आदिनाथ भगवान,शांतिनाथ, कुंथुनाथ,अरहनाथ, मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमाओं का महामस्तकाभिषेक किया। विश्वशांति हेतू श्रीजी के मस्तक पर शांतिधारा तत्पश्चात विशेष पूजन की गई। इस अवसर पर जैन महिला मंडल की संरक्षिका श्रीमति शीला सिंघई, श्रीमति देवी जैन भोपाल,ममता जैन,सरल जैन कक्का,सावन जैन सहित सैंकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
प्यावल तीर्थ मंत्री खुशाल जैन ने क्षेत्र की महिमा के बारे में कहा कि बुन्देलखण्ड के एकमात्र अतिप्राचीन भौंयरे में विराजमान महाअतिशयकारी मूलनायक श्री आदिनाथ भगवान एवं एक ही शिला पर निर्मित श्री शान्तिनाथ,कुन्थुनाथ, अरहनाथ भगवान के दिव्यदर्शन कर हजारों श्रद्धालु क्षेत्र पर अपनी शुभ मनोकामनाओं की प्राप्ति कर अपने जीवन को धन्य मानते हैं।अंत में आभार गौरव जैन नीम ने व्यक्त किया।