1 min read
समाज सेवी राजीव पाल का जन्मदिन वृद्धाश्रम मे बुजुगों के बीच केक काटकर मनाया
आज दिनांक 26/11/23 आसरा सोसायटी एन,जी,ओ द्वारा समाज सेवी राजीव पाल का जन्मदिन वृद्धाश्रम मे बुजुगों के बीच केक काटकर जन्मदिन मनाया व फल और कंवल बुजुर्गों को दिये गय जिस प्रकार बुजुर्ग माता को बहुत खुश दिखे इस अवसर पर बंटी शर्मा ,राजा भैया पाल करारी,करन पाल, शिवकुमार, अमित कांशीराम, पवन ,राहुल शर्मा पिछोर आकांक्षा,रूबी, अवंतिका,आदि लोग मौजूद रहे