ठंड व कुत्तों के हमले से गोवंश परेशान जिम्मेदार बेपरवाह,प्रशासन से समाजसेवियों ने लगाई गुहार
1 min read

ठंड व कुत्तों के हमले से गोवंश परेशान जिम्मेदार बेपरवाह,प्रशासन से समाजसेवियों ने लगाई गुहार

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झाँसी)।गौवंशो को संरक्षण न मिलने से और उनकी देखभाल स्थानीय प्रशासन द्वारा न करने से गोवंशों का गुरसरांय में बहुत ही बुरा हाल है।26 नवंबर को गुरसरांय के कटरा बाजार में परमाई की दुकान के पास ठंड से कपकपा रही बछिया बचाव के लिए जब दुकान के पास पहुंची तो वहां पर कुत्तों ने उसके ऊपर जबरदस्त हमला कर दिया और उसके खाल से लेकर,पेट एवं पूरा शरीर बुरी तरह नोच डाला।इसकी जानकारी व पास में रहने वाली पूर्व पार्षद आशा अग्रवाल को हुई तो उन्होंने राष्ट्रवादी हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्लन को दी जिस पर उन्होंने मौके पर आकर तुरंत कुत्तों को भगाया और अपनी टीम के साथ पशु विभाग से डॉक्टर को लेकर उसका बछिया का लगभग 1 घंटे से अधिक इलाज कराया गया और उसको गौशाला पहुंचाया गया। इस प्रकार आए दिन गौवंशों के साथ उनकी देखभाल करने वाले जिनकी जिम्मेदारी गुरसरांय नगर पालिका क्षेत्र में है।और न करने से गोवंशों का बहुत ही बुरा हाल है पिछले एक हफ्ते पहले भी नई बस्ती वार्ड नंबर 11 मैं भी एक गाय की पूँछ किसी जानवर ने खा ली थी और हालात इतनी खराब हो गई थी कि गाय की पूँछ पूरी गायब हो गई थी।और गाय की पूँछ के नीचे के अंदरूनी हिस्से में कीड़े पड़ गए थे जिससे ठंड और कीड़े पड़ने से बुरी तरह सड़ गयी थी इसकी जानकारी भी हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनी बल्लन को हुई तो उन्होंने अपनी टीम के साथ पशुपालन विभाग द्वारा उसका भी इलाज कराकर सुरक्षित जगह भेजा था जो अब स्वस्थ होकर घूम रही है स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से गौवंशों के संरक्षण हेतु जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा युद्ध स्तर पर गोवंशों की सुरक्षा हेतु जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई की मांग की आज राष्ट्रभक्त संगठन और राष्ट्रवादी हिंदू महासभा की बैठक धर्मेंद्र सोनी उर्फ बल्ले की अध्यक्षता में हुई जिसमें जहां पशुपालन विभाग से मोहन,पार्षद आशा अग्रवाल,सोनम सोनी,अभिषेक चतुर्वेदी,दीपक,सचिन,छोटा योगी अंश और श्याम खाटू परिवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *