गुरसरांय में भव्यता से मनाया गया संविधान दिवस
1 min read

गुरसरांय में भव्यता से मनाया गया संविधान दिवस

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। रविदास मंदिर मेंं मनाया गया संविधान दिवस आज नगर के रविदास मंदिर में अखिल भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वाधान में संविधान दिवस मनाया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता भंते प्रज्ञानंद ने की कार्यक्रम में पंचशील का पाठ लल्लीराम कुशवाहा के द्वारा करा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बोलते हुए वीरेंद्र सिंह यादव वीरू ने कहा कि आज ही के दिन 26 नवंबर 1949 में भारतीय संविधान अंगीकृत हुआ था हम सबको देश के अंदर संविधान के माध्यम से तमाम अधिकार प्राप्त हुए अतः सभी को संविधान का सम्मान करना चाहिए कार्यक्रम में बोलते हुए डॉक्टर अखिलेश ने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की कविताओं के माध्यम से सभी का मनमोहा। कार्यक्रम का संचालन अख्तर राईन ने किया। इस मौके पर पंकज कुशवाहा, मातादीन रजक,विजय पटेल वीरपुरा,शोभाराम अध्यापक, नंदकिशोर भास्कर,इकबाल खान, जुगल किशोर,आत्माराम, प्रभुदयाल इंदी,डॉक्टर दिनेश गरौठा,आकाश चौधरी एरच, दीपक चौधरी राज,रविंद्र दुरखुरू,आत्माराम मिस्त्री,विक्की चौधरी आदि उपस्थित रहे अंत में सभी आभार मातादीन रजक ने किया। वहीं दूसरी ओर कस्बा टहरौली स्थित बजरिया बाजार में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर रोरी तिलक और पुष्प अर्पित किए गए। गणमान्य जनों द्वारा उक्त विषय पर अपने अपने विचार भी व्यक्त किये गए। इस मौके पर टहरौली किला प्रधान अमित जैन,आशीष उपाध्याय, हीरालाल अहिरवार, रानू खान, प्रेमनारायण नारे, परमात्मा शरण, अवधेश ताई, डॉ किस्सू, डॉ संजीव जैन, इमरान खान, लोकेन्द्र शर्मा, आमोद आर्य, हरिदास माते, मुन्ना जैन, आरडी नामदेव, नौसाद, सिकन्दर, नूर अली, द्वारका आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *