थाना जीआरपी ललितपुर टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाला 01 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार
झांसी- पुलिस अधीक्षक रेलवे, आगरा/झाँसी श्री आदित्य लांग्हे, के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री नवीन कुमार जीआरपी ललितपुर टीम द्वारा आज दिनांक 26.11.2023 को रेलवे स्टेशन ललितपुर से 01 शातिर मोबाइल चोर रामराजा की गिरफ्तारी करते हुये 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये ।रामराजा पुत्र गोविन्द सिंह निवासी ग्राम- धौर्रा थाना जाखलौन जिला ललितपुर उ0प्र0दिनांक 26.11.2023 रेलवे स्टेशन ललितपुर जीआरपी थाना ललितपुर ।अनावरित अभियोग मु0अ0सं0 170/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी । मु0अ0सं0 135/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी । मु0अ0सं0 122/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।अभियुक्त का अपराधिक इतिहास -अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।बरामदगी का विवरण –एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग रंग काला ।एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन रेडमी रंग काला । एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन ओप्पो रंग काला ।अपराध करने का तरीका-चलती ट्रेनों/स्टेशनों से यात्रा कर रहे यात्रियों के मोबाइल फोन एवं सामान आदि चोरी करना ।गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम
1-नि0 श्री राजकुमार सिंह जीआरपी थाना ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
2-उ0नि0 श्री लालबहादुर सिंह जीआरपी थाना ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
3-स0उ0नि0 शशिभूषण मिश्रा आरपीएफ पोस्ट ललितपुर ।
4-का0 प्रभात कुमार जीआरपी थाना ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
5-का0 प्रवीण कुमार आरपीएफ पोस्ट झाँसी ।
Very interesting details you have remarked, regards for putting up.Blog money