पेयजल आपूर्ति ठप होने पर नगर पंचायत पहुंचे वार्डवासी
रिपोर्ट-महादेव भास्कर कटेरा झाँसी
कटेरा -कस्बा के मैड़ेकापुरा स्थित टंकी में ख़राब पानी आने तथा पेयजल आपूर्ति सुचारु न हो पाने पर नगर पंचायत वार्ड 5 के निवासी पार्षद प्रतिनिधि अशोक आचार्य के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां चेरमैन धनीराम डबरया व अधिशाषी अधिकारी उमाकांत पटेल से पेयजल आपूर्ति सुचारु कराने की मांग की जिस पर अधिशाषी अधिकारी तथा नगर पंचायत अध्यक्ष धनीराम डबरया ने बताया की गेवड़ा तालाब में बने कुयें से पेयजल की आपूर्ति हो रही थी लेकिन तालाब का पानी गन्दा होने से वही पानी कुएं में जा रहा है और वही पानी टंकी में जाता है जिससे सप्लाई होती थी लेकिन पानी गन्दा होने से एयतियातन तालाब बाले कुएं से पेयजल आपूर्ति बंद करा दी गयी अब वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कोई अन्य बोर से पानी लाकर अनेक स्थानों पर 1000 लीटर की टंकी रखवाकर एक सप्ताह में पेयजल आपूर्ति सुचारु करायी जा रही है इस मौके पर द्रोपती, सुशीला, ललिता, मुनमुन कुरैचया, सरोज, भगवती, प्रीति, प्रथम आर्य, सिद्दीक खान, राहुल, देवानंद, राजकुमारी, गुड्डी, विशाल, मोहन लाल, शंकर, फूला सहित तमाम वार्ड वासी महिला एवं पुरुष मौजूद रहे