गुरसरांय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादी बुंदेलखंड की प्राचीन परंपराओं के साथ भव्यता से संपन्न हुई
1 min read

गुरसरांय में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में शादी बुंदेलखंड की प्राचीन परंपराओं के साथ भव्यता से संपन्न हुई

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत समाज कल्याण विभाग झांसी के तत्वाधान में 25 नवंबर शनिवार को खैर इंटर कॉलेज बालिका विभाग गुरसरांय में 51शादी सभी जाति धर्म के लोगों की उनके रीति रिवाज अनुसार भव्यता से संपन्न हुई जहां पर हिंदुओं की शादी में पंडितों ने विधिवत सात फेरे लेकर वर वधु को वेद उच्चारण के साथ भांवरै पढ़बाई और सात वचन वर वधु ने एक दूसरे को देकर नवदंपति जीवन सफलता हेतु संकल्प लिया वही मुस्लिम रीति रिवाज से भी निकाह काजी ने पढाया कुल 51 शादियों में बामौर ब्लॉक से 15 जोड़े,गुरसरांय ब्लॉक से 10,मौठ़़ से 21, नगर पालिका परिषद गुरसरांय से 02, एरच नगर पंचायत से 01,मोठ़ नगर पंचायत से 02 जोडे़ आए हुए थे शादी समारोह पूरी तरह मंगल गीतों के बीच पूरी तरह बुंदेलखंड की प्राचीन परंपराओं के अनुरूप रमतूला बज रहा था और महिलाएं मंगल गीत राम जी को सिया ब्याहन आई गीत गा रही थी इस बीच मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत खैर इण्टर कॉलेज बालिका विभाग गुरसरांय आकर्षक तरीके से सजा हुआ था जिसकी खूबसूरती देखते हुए लग रहा है कोई वीआईपी शादी समारोह हो रहा है और वर वधु ने एक दूसरे को माला डालकर जीवन भर के लिए चुना वही विधिवत पंडितों ने सात फेरे मंडप के बीच विधि विधान से लगवाए और विवाह स्थल किसी राज शाही शादी समारोह स्थल से कम नहीं था। कार्यक्रम में आशीर्वाद देने के लिए मौजूद गरौठा विधायक जवाहरलाल राजपूत ने बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का सपना है हर गरीब कन्या की शादी खुशाली के साथ हो और इसमें आर्थिक परेशानी ना हो प्रदेश सरकार का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का घर और रोजगार हर किसान को उनकी आय दुगनी करने के लिए पूरी व्यवस्थाएं की जाएं और मेरा प्रयास होगा आज जिन वर वधु ने सात फेरे लिए है उनके भविष्य के लिए आगे भी हम उन्हें आत्मनिर्भर बनाने से लेकर उनके सुख-दुख में हमेशा साथ रहेंगे। इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी ललिता यादव ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहां इतना सुंदर कार्यक्रम सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से लेकर सभी विभाग के कर्मचारियों के सक्रिय सहयोग से ही सफल हो सका है। इस दौरान गुरसराय ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल,नगर पालिका परिषद गुरसरांय अध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान,खण्ड विकास अधिकारी गुरसरांय साहिल गोयल,सहायक समाज कल्याण अधिकारी निखिल तिवारी, अधिशासी अधिकारी गुरसरांय अरविंद कुमार,समाजसेवी पुष्पेंद्र पटेल भड़ोखर,गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया पार्षद गुरसरांय और कई ब्लॉकों से आए हुए प्रमुख अधिकारियों में विनीत विश्वकर्मा, सुनील कुमार तिवारी,महेंद्र चौधरी,अतुल कुमार,नितिन कुमार यह सभी बामौर ब्लॉक से जबकि गुरसरांय ब्लॉक से तेज सिंह निरंजन,शिव प्रताप पटेल, अशोक गुप्ता,रविंद्र निरंजन,रजत अग्रवाल,प्रदीप सोनी,रघुनंदन, गजेंद्र सिंह,श्रद्धा खरे,श्लोक यादव,दरयाव सिंह,कृष्ण कुमार विद्यार्थी,अंकुर द्विवेदी,बीपी,धन प्रसाद जबकि ग्राम प्रधान आमली राजू पाठक,बरमपुरा प्रधान प्रतिनिधि मनोहर सिंह यादव कल्लू सहित कई हजारों की संख्या में जन सैलाब मुख्यमंत्री शादी समारोह का आनंद लेते नजर आया शादी समारोह में बेहतरीन व्यंजन और शुल्पाहार से लेकर शादी समारोह में आए लोगों का टीका लगाकर और फूल मालाएं पहनकर भव्यता से स्वागत किया गया अंत में आभार प्रमुख समाज कल्याण विभाग के प्रमुख निखिल तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *