यातायात माह में ही नहीं जीवन पर्यन्त करें यातायात नियमों का पालन:क्षेत्राधिकारी यातायात
1 min read

यातायात माह में ही नहीं जीवन पर्यन्त करें यातायात नियमों का पालन:क्षेत्राधिकारी यातायात

झांसी-उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार प्रतिवर्ष नवंबर माह में आयोजित होने वाले यातायात माह 2023 के क्रम में आज यातायात जागरूकता अभियान की रेल चलते-चलते ग्राम डेली झांसी स्थित सेंट स्टीफंस ग्लोबल स्कूल के भव्य प्रांगण में आ पहुंची ,यातायात जागरूकता कार्यक्रम में “यातायात की पाठशाला “के अंतर्गत मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री राजेश राय विराजमान रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक सैमसंग जैकब एवं कार्यक्रम का संयोजन ट्रैफिक वार्डन सुश्री प्रगति शर्मा ने किया ,विशिष्ट अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक उमाकांत ओझा व उप निरीक्षक थाना रक्सा आशीष धामी उपस्थित रहे।
सर्वप्रथम विद्यालय प्रबंधक सैमसंग जैकब द्वारा मुख्य अतिथि का बैच अलंकरण कर स्वागत किया तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजिका प्रगति शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनको सम्मानित किया गया, मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में सभी को संदेश देते हुए कहा कि हम यातायात माह में ही नहीं बल्कि जीवन पर्यन्त यातायात नियमों का पालन करें, चालन के डर से नहीं बल्कि जीवन रक्षा हेतु हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करें स्वयं भी नियमों को जाने व दूसरों को भी यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें।
विद्यालय की छात्रा (कैप्टन) आशिका परिहार ने यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपने विचार व्यक्त किए तदोपरांत विद्यालय में हुई यातायात विषयक भाषण प्रतियोगिता में विजयी हुए 6 प्रतिभागियों जैनव खान, कीर्ति गुप्ता, रौनक अहिरवार, आशिका परिहार, मयंक राजपूत, पलक प्रजापति को मुख्य अतिथि व कार्यक्रम संयोजिका प्रगति शर्मा द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी यातायात राजेश राय द्वारा सभी को यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाई गई।
उक्त अवसर पर वरिष्ठ ट्रैफिक चीफ शिव प्रसाद तिवारी ,अध्यक्ष अतुल अग्रवाल, भूपेन्द्र खत्री ,ट्रैफिक वार्डन दीपशिखा शर्मा ,अंबिका प्रसाद, राशिद पठान ,जुगल किशोर आदि ट्रैफिक वार्डन व विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री ब्यूला जैकब, नुजरत परवीन खान ,दीपा सभरवाल ,सतीश शर्मा, धीरज कुमार ,रानी मिश्रा , पूर्णिमा राय मैथ्यू ,अनम खान, निकिता त्रिपाठी ,प्रयास कुमार व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन संयोजिका प्रगति शर्मा व आभार उप प्रधानाचार्य सुश्री सोनिया जैकब ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *