तहसीलदार/नोडल अधिकारी ने न0 पं0 के वार्डों का किया निरीक्षण दिये दिशा निर्देश
रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा (झाँसी)
कटेरा (झाँसी) स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर पंचायतों में स्वच्छता का निरीक्षण चल रहा जिसके क्रम में नगर पंचायत कटेरा के नामित नोडल अधिकारी (स्वच्छ भारत मिशन )/तहसीलदार मऊरानीपुर मदन मोहन गुप्ता ने कस्बा कटेरा पहुंचकर नगर के वार्डों का निरीक्षण किया वार्ड संख्या तीन तालपुरा में पहुंचकर तालाब किनारे पड़े कचरे का निस्तारण कराने के लिए नगर पंचायत को निर्देश दिए तथा वहाँ के निवासियों से कूड़ा कूड़ादान में डालने की हिदायत दी तथा नगर पंचायत प्रशासन को निर्देश दिये की यदि कोई सार्वजनिक स्थान पर कचरा डालता है तो उसे नोटिस दें कार्यवाही करें तथा वार्ड नंबर 8 में नवीन स्कूल के पास गेवड़ा तालाब किनारे भी कचरा मिलने पर लिपिक ओमप्रकाश से कहा की यहां के लोगों को जागरूक करवाएं की वह कचरा कूड़ा गाड़ी में डाले सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा डालना निषेध है तथा तालाब के गंदे पानी के सम्बन्ध में नगर पंचायत को तालाब के पानी का (बीओडी)चैक कराने के आदेश दिये तालपुरा झड़ियापुरा में सड़क व नालियों की सफाई पर संतोष व्यक्त किया गया सुरईपुरा बारात घर में बने सामुदायिक शौचालय की ख़राब स्थिति की शिकायत पर नगर पंचायत अध्यक्ष धनीराम डबरया ने 20 दिन में व्यवस्थित कराने कराने का आश्वासन दिया तहसीलदार महोदय ने कहा की नगर को स्वच्छ रखने की प्रशासन से लेकर पब्लिक सबकी जिम्मेदारी है नगर को स्वच्छ बनाने में सबकी सहभागिता जरुरी है निरीक्षण के समय नगर पंचायत अध्यक्ष धनीराम डबरया, लिपिक ओमप्रकाश श्रीवास, मुकेश प्रजापति, देवी प्रसाद, दीपचंद कटेरिया,डी के विरा, व पत्रकारगण मौजूद रहे