1 min read
बैंक परिसर में बिना नंबर प्लेट बाइकों की पुलिस ने की चेकिंग की कार्यवाही
रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा झाँसी
कटेरा (झाँसी)-संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग के अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष कटेरा महाराज सिंह ने कस्बा स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचकर बैंक के बाहर खड़ी संदिग्ध दुपहिया वाहनों की चेकिंग की एक बाइक सी डी डीलक्स जिस पर आगे पीछे कोई नंबर प्लेट नहीं लगी हुई थी के बारे में लोगों से पूछताछ की लेकिन बाइक का मालिक नहीं मिला तब पुलिस ने उक्त बाइक को संदिग्ध मानते हुए थाने में भिजवा दिया तथा थानाध्यक्ष ने बैंक आने बाले सभी लोगों से कहा की अपनी बाइक को लॉक करके रखें जिससे बाइक चोरी होने जैसी घटना न हो सके तथा गाड़ी पर आगे पीछे नंबर प्लेट जरूर लगवाएं बिना नंबर प्लेट की गाड़ी पाये जाने पर बैधानिक कार्यवाही की जायेगी