डाकघर में सुविधाएं मुहैया कराने को प्रवर अधीक्षक को सौंपा मांग पत्र
1 min read

डाकघर में सुविधाएं मुहैया कराने को प्रवर अधीक्षक को सौंपा मांग पत्र

रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा (झाँसी)

कटेरा -जहाँ देश विकास की ओर अग्रसर है वहीं कटेरा कस्बा के निवासी सुविधाओं के लिए जूझ रहे हैं तथा जिम्मेदार चुप्पी साधे हुए हैं बतादें की कस्बा कटेरा स्थित डाकघर में रजिस्ट्री,स्पीड पोस्ट, व नये आधार बनने की सुविधा नहीं होने से कटेरा नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र की आबादी को रजिस्ट्री/स्पीड पोस्ट /पार्सल करने तथा नये आधार बनबाने के लिए 30किलोमीटर दूर मऊरानीपुर जाना पड़ रहा है जिससे समय और पैसा की बर्बादी हो रही है इस समस्या के निदान के लिए कस्बा के समाज सेवी/पत्रकार महादेव भास्कर ने प्रवर अधीक्षक डाकघर झाँसी मण्डल झाँसी बी के पाण्डेय से मुलाक़ात कर मांग पत्र सौंपा जिस पर अधिकारी महोदय ने कटेरा पोस्ट ऑफिस में यह सुविधाएं जल्द शुरु कराने का आश्वासन दिया

457 thoughts on “डाकघर में सुविधाएं मुहैया कराने को प्रवर अधीक्षक को सौंपा मांग पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *