अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा SPEL (स्टूडेंट पुलिस एक्सप्रिएन्शल लर्निंग प्रोग्राम) के सम्बन्ध में पुलिस लाइन अवस्थित सभाकक्ष में कार्यशाला का किया गयाआयोजन
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में 30 दिवस Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के सम्बन्ध मे गोष्ठी आहूत की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान जनपद महोबा के विभिन्न कालेज से चयनित छात्र/छात्राओं को सामाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए उनमें संवेदनशीलता विकसित करने व तनाव प्रबंधन सीखने के लिये प्रशिक्षण देने तथा पुलिस की कार्यशैली/कार्यप्रणाली (एफआईआर लिखने से लेकर घटनास्थल निरीक्षण तक) के विषय में जानकारी प्रदान कर जागरूक किया गया। इस दौरान कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा पुलिस के कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के पूछे गये, अपर पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा प्रश्नों के सम्बन्ध में समुचित प्रत्युत्तर दिया गया ।
उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे वीरभूमि डिग्री कॉलेज महोबा के चयनित छात्र/छात्राओं को थाना कोतवाली नगर/कबरई/महिला थाना, राजकीय डिग्री कालेज चरखारी के चयनित छात्र/छात्राओं को थाना चरखारी एवं श्री किशोर गोस्वामी डिग्री कॉलेज कुलपहाड़ के चयनित छात्र/छात्राओं को थाना कुलपहाड़ आवंटित किया गया है।
इस कार्यक्रम की समीक्षा भारत सरकार के स्तर से की जा रही है, यह एक ऐसा अवसर है जहां पुलिस के कार्यों को युवा वर्ग द्वारा निकटता से देखा व समझा जायेगा, जिससे उन्हे प्रायोगिक ज्ञान का उत्तम अवसर मिलेगा, यह छात्र भविष्य में पुलिस ब्राण्ड एम्बेस्डर भी बनेंगे।
इस दौरान NSS नोडल अधिकारी श्री संतोष कुमार पाण्डेय तथा जनपद के थानों के पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण सहित वीरभूमि डिग्री कॉलेज महोबा, राजकीय डिग्री कालेज चरखारी एवं श्री किशोर गोस्वामी डिग्री कॉलेज कुलपहाड़ के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।