घर में घुसकर दवंग ने की वृद्ध महिला की हत्या,गाँव में पसरा सन्नाटा
1 min read

घर में घुसकर दवंग ने की वृद्ध महिला की हत्या,गाँव में पसरा सन्नाटा

झांसी – मामला झांसी जिला के गरौठा तहसील अंतर्गत थाना ककरवई के ग्राम कचीर का है जहाँ बुधवार की रात्रि एक दवंग युवक ने घर में घुसकर 80 वर्षीय वृद्ध महिला के साथ मारपीट कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हालत गंभीर होने पर पीड़िता को परिजनों द्वारा आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गरौठा ले जाया गया जहाँ रास्ते में उसकी मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर गोपीनाथ सोनी एसपीआरए(ग्रामीण) सहित फोरेंसिक की टीम व थानाध्यक्ष ककरवई, थानाध्यक्ष एरच,थानाध्यक्ष लहचूरा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया।एसपीआरए ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया की मृतिका के पुत्र मुन्नालाल की तहरीर पर आरोपी जगदेव सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी ग्राम कचीर,थाना ककरवई के विरुद्ध ककरवई थाने में मुकदमा धारा 302 व 457 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमे गठित कर दविश दी जा रही है जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।वही हत्या की घटना से गाँव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *