बुरी नियत से महिला के घर में घुसकर किया हमला, रिपोर्ट दर्ज न होने से पीड़ित दहशत में
1 min read

बुरी नियत से महिला के घर में घुसकर किया हमला, रिपोर्ट दर्ज न होने से पीड़ित दहशत में

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। समीपस्थ ग्राम जौरी थाना गुरसरांय जिला झांसी की रहने वाली राम कुमारी पत्नी दुर्गा प्रसाद अहिरवार ने थाना गुरसरांय में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जब वह 22/23 नवंबर 2023 की रात्रि लगभग 3:00 बजे अपने घर में सो रही थी उसी दौरान ग्राम का ही अभिषेक पुत्र जागेश बरार दीवाल से कूद कर प्रार्थिनी के घर में बुरी नियत से घुस आया और प्रार्थिनी के ऊपर दोनों हाथ रक्खे प्रार्थिनी जागी चिल्लानी तो प्रार्थिनी के परिवारजन जाग गए इस पर उसने प्रार्थिनी पर हमला कर नोच डाला जिससे प्रार्थिनी को चेहरे पर चोटे आई घर बाले उसे पकड़ने दौड़े तो वह भागते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गया प्रार्थिनी ने 112 पर फोन लगाया तो पुलिस मौके पर गई लेकिन उक्त अभिषेक गांव में नहीं मिला जिस पर वह सुबह 23 नवंबर गुरुवार को थाना गुरसरांय आई और प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की लेकिन 23 नवंबर की देर शाम तक उक्त मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था इससे क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है और पिछले हफ्ते 15 नवंबर को इस गांव से लगे हुए गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम खिदरपुरा, बरमपुरा क्षेत्र में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर असलाहे, कुल्हाड़ी से हमला कर 6 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और एक हफ्ता गुजर जाने के बाद भी सिर्फ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पाई थी और पांच अभी भी फरार हैं जिससे पूरे क्षेत्र में भय व दहशत का माहौल बनता जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *