थाना अजनर की पुलिस टीम ने यातायात जागरुकता कार्यशाला का किया आयोजन
रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा। पुलिस अधीक्षक, जनपद महोबा के निर्देशन में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने तथा स्थानीय लोगों में यातायात नियमों के प्रति जनजागरुकता को बढावा दिये जाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन में जनपदीय पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवंबर का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में पुलिस की ओर से जिले में अलग-अलग रूप में यातायात जागरूकता के संबंध में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना अजनर के नेतृत्व में थाना अजनर क्षेत्रअन्तर्गत पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इण्टर कालेज में थाना अजनर की पुलिस टीम द्वारा यातायात माह नवम्बर के तहत मौजूद छात्र-छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया गया कि प्रत्येक वाहन चालक को वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटबेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। मार्ग पर अपनी निर्धारित लेन का प्रयोग करना चाहिए तथा वाहन चलाते समय किसी भी दशा में मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, बताया कि पुलिस विभाग सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से प्रत्येक वर्ष में यातायात माह नवम्बर का आयोजन करता है। छात्र-छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी और उसकी महत्तता बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है इसलिए वाहन चलाते समय बायीं ओर चले, अचानक न मुडें, दो-पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठायें, ओवरटेक करते समय पूरी सावधानी रखें, मोबाइल प्रयोग व नशा कदापि न करें।