बरमपुरा में अवैध असलाह,कुल्हाड़ी मैं घायल 6 लोगों में एक की मौत,एक हफ्ते बाद भी पुलिस एक अभियुक्त को कर सकी गिरफ्तार
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 15 नवंबर 2023 को रात्रि बरमपुरा मौजा में खेत के विवाद पर एक पक्ष ने ताबड़तोड़ अवैध असलाह, कुल्हाड़ी डंडा आदि से कुछ बाहरी लोगों को बुलाकर दूसरे पक्ष ग्राम बरमपुरा थाना गुरसरांय जिला झांसी निवासी सुरेंद्र पाल सिंह पुत्र आनंदीलाल,संतोष कुमार पुत्र केचू,राजेंद्र पुत्र केचू, मोहित पुत्र केचू, पार्वती पत्नी राजेंद्र,जसोदा पत्नी पंचम निवासी ग्राम बरमपुरा थाना गुरसरांय जब खेत पर मौजूद थे उसी समय धर्मेंद्र पुत्र रामसेवक, अनंतराम पुत्र रामसेवक, व रामसेवक पुत्र बाबूलाल निवासी ग्राम खिदरपुरा व तीन लोग अज्ञात पुरानी रंजिश के कारण हमारे खेत पर आ गए गाली गलौज करने लगे प्रार्थी के चचेरे भाई संतोष कुमार ने गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों सहित तीन अज्ञातों ने एक राय होकर कुल्हाड़ी,असलाह,डंडो से हम सभी के ऊपर मारपीट कर हमला कर दिया जिससे हम सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए इसके बाद धर्मेंद्र के हाथ में तमंचा था उसने तमंचा से फार कर दिया जो संतोष के दाहिने कंधा के नीचे हाथ में गोली लगी जो तुरंत लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा तो सभी लोग भयभीत होकर चिल्लाने लगे तो आसपास के लोग मौके पर आ गए परमलाल पुत्र कूरे, अमित पुत्र घनश्याम व गांव के काफी लोगों ने ललकारा तो मौके से सभी लोग भागने लगे और जाते समय कहने लगे की साले आज तो तुम लोग बच गए अगली बार खेत पर मिले तो जान से मार देंगे। यह प्रार्थना पत्र थाना गुरसरांय में घटना के दो दिन बाद 17 नवंबर 2023 को दिया जिस पर गुरसरांय पुलिस ने धारा 147,148,149,307,323,504,506 में दर्ज कर लिया लेकिन लगभग एक हफ्ता होने को है सिर्फ एक अभियुक्त ही गुरसरांय पुलिस इतनी बड़ी घटना में गिरफ्तार कर सकी इस घटना में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल जीवनमरण की शैय्या पर मेडिकल कॉलेज झांसी में इलाज करा रहे संतोष पुत्र केचू उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम बरमपुरा थाना गुरसरांय की 21/22 नवंबर की रात्रि मौत हो गई इससे ग्राम बरमपुरा थाना गुरसरांय समेत पूरे क्षेत्र में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है दूसरी तरफ पुलिस की लचर कार्यशैली उभर कर सामने आई है की एक हफ्ता बाद भी गुरसरांय पुलिस सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी से काफी दूर है इसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर तरह-तरह की चर्चाएं उभरकर सामने आ रही है।