रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई न करने से पीड़ित द्वारा इस संबंध में जिले के पुलिस कप्तान को रजिस्टर्ड प्रार्थना पत्र भेजकर तुरंत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। प्राप्त विवरण के मुताबिक उमाकांत पुत्र स्वर्गीय छोटेलाल पाराशर निवासी मोहल्ला पायगा कस्बा व थाना गुरसरांय जिला झांसी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उसकी मौजा अजनेरी स्थित भूमि नंबर 6 रकवा 1.789हे० में से विक्रेता राम भरोसे पुत्र रामचरन निवासी गुरसरांय से उनका 1/6 संपूर्ण अंश बराबर जरिये पंजीकृत बैनामा दिनांक 26 जून 2004 को क्रय किया था इस प्रकार उक्त क्रय की गई भूमि के रकवा में विपक्षी चंद्रकांत का 1/12 भाग था तथा प्रार्थी के पिता स्वर्गीय छोटेलाल का 1/6 अंश पहले से ही था तथा 1/12 अंश क्रय की गए रकवे सहित 1/4 अंश हो गया था विपक्षी चंद्रकांत ने धोखाधड़ी करके उक्त भूमि नंबर में अपने 1/12 अंश के स्थान पर 1/6 अंश का विक्रय पंजीकृत बैनामा दिनांक 8 फरवरी 2021 को षड्यंत्र करके क्रेता शांति देवी पत्नी नित्यानंद मोदी निवासी गुरसरांय के हक में उनके साथ षड्यंत्र करके तथा गवाहों के साथ षड्यंत्र करके कर दिया है इसके पश्चात क्रांति देवी द्वारा क्रेता रचना जैन पत्नी मनीष जैन व सपना जैन पत्नी नीरज जैन, रोशनी जैन पत्नी अनुज जैन निवासी मोहल्ला होलीपुरा कस्बा व थाना चिरगांव जिला झांसी को पंजीकृत बैनामा दिनांक 16 मार्च 2023 को षड्यंत्र कर धोखाधड़ी से आपस में जालसाजी करके कर लिया गया है उक्त दोनों दस्तावेज कूट रचित है जिससे प्रार्थी स्वर्गीय पिता छोटे लाल के वारिसान प्रार्थी उमाकांत उसका भाई दिनेश कुमार और मां राम श्री देवी को सख्त नुकसान व हकतत्फी है उक्त घटना की रिपोर्ट उप जिलाधिकारी गरौठा के आदेश पर जांच उपरांत थाना गुरसरांय में दर्ज कराई गई है जो प्रार्थी द्वारा 14 जून 2023 को अपराध संख्या 142/2023 धारा 420,468,504,506 ता०हि० 120 बी में दर्ज की गई है अभियुक्तगण आए दिन प्रार्थी को गाली गलौज कर रहे हैं और धमका रहे हैं अभियुक्तगण रचना, सपना,रोशनी, मुकेश कुमार बहुत ही प्रभावशाली पैसे वाले व्यक्ति हैं जिससे गुरसरांय पुलिस उनके प्रभाव में है और उनके नाम काटना चाहती है इस संबंध में पीड़ित उमाकांत ने जिले के पुलिस कप्तान को प्रार्थना पत्र भेज कर निष्पक्ष विवेचना कराकर जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है क्योंकि मुकदमा लगभग 5 माह पूर्व दर्ज होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई न होने से अभियुक्तगण उसे लगातार परेशान कर रहे हैं।
मुकदमा दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने पुलिस कप्तान से लगाई गुहार
