दीपांजलि महोत्सव में विजेता, उपविजेता को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया सपना संदीप सरावगी।
झांसी-संघर्ष महिला संगठन द्वारा दीपांजलि महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाया जिसमें सर्वप्रथम कार्यक्रम की अतिथि डॉ निति शास्त्री जी एवं संगठन की अध्यक्षा सपना संदीप सरावगी,उपाध्यक्ष सोनिया सिंह, उपाध्यक्ष रचना कुदरया,महासचिव सैफाली अग्रवाल,सचिव सिमरथ जिज्ञासी द्वारा महारानी वीरांगना लक्ष्मीबाई पार्क में स्थित स्मृति प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कैंडल मार्च किया तत्व उपरांत वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई के परवेश मैं छोटी-छोटी बच्चियों के स्वरूप की झांकी भी सम्मिलित रही सभी बच्चियों को अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। संगठन की मातृशक्तियो द्वारा वीरांगना महारानी अमर रहे का गगनचुंबी उद्घोष से रानी लक्ष्मी बाई पार्क गूंज उठा।संघर्ष महिला संगठन के अध्यक्षा सपना संदीप सरावगी,उपाध्यक्ष सोनिया सिंह,उपाध्यक्ष रचना कुदरया, महासचिव सैफाली अग्रवाल,
सचिव सिमरित जिज्ञासी, प्रोग्राम डायरेक्टर कल्पना पटेरिया एवं अतिथि ने रानी लक्ष्मी पार्क में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। संगठन द्वारा उनको भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर संगठन की रक्षा शर्मा, अंजलि अग्रवाल, अर्जुनी अग्रवाल, वर्षा त्रिपाठी, प्रेरणा सहवानी, नेहा रैकवार, ज्योति नगरिया, स्वप्निल अग्रवाल, उपस्थिति रही सभी का आभार सिमरित जिज्ञासी ने व्यक्त किया।