1 min read
सीएम योगी ने राजस्व मामलों के निस्तारण में लापरवाही पर 10 मंडलायुक्त और 7 जिलाधिकारियों से किया जवाब तलब
विनय नगायच सह बुन्देलखण्ड प्रभारी
दैनिक बुन्देलखण्ड बुलेटिन (8299303395 )
झांसी- सीएम योगी ने राजस्व मामलों के निस्तारण में लापरवाही पर 10 मंडलायुक्त और 7 जिलाधिकारियों से किया जवाब तलब मांगा ह्या है।वही संतोषजनक जवाब न मिलने पर हो सकती है अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई, अक्टूबर माह की समीक्षा बैठक में सामने आयी बड़े अधिकारियों की लापरवाही।वाराणसी, सहारनपुर, आजमगढ़, अलीगढ़, बस्ती समेत 10 मंडलायुक्त को थमाया गया जवाब तलब का नोटिस साथ ही बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, हापुड़, चित्रकूट, ललितपुर और अमरोहा के जिलाधिकारी को भी थमाया गया नोटिस।