श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज में बच्चों का सर्वागीण विकास हो रहा है पुण्य तिथि पर ”अन्तराग्नि” का हुआ समापन
1 min read

श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज में बच्चों का सर्वागीण विकास हो रहा है पुण्य तिथि पर ”अन्तराग्नि” का हुआ समापन

झाँसी। आज श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज पठौरिया झाँसी में स्व. श्री रघुराज सिंह एड0 की पुण्य तिथि के अवसर पर वार्षिकोत्सव के अन्तर्गत ” अन्तराग्नि – 2023 ” का समापन संस्था की अध्यक्षा श्रीमती विजय लक्ष्मी की अध्यक्षता में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ” अन्तराग्नि – 2023 ” में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले एवं प्रतिभाग करने वाले छात्र/छात्राओं को पुरूस्कृत किया गया । इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर देश की एकता का संदेश दिया। महारानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर शानदार प्रस्तुति देकर श्रद्धांजलि दी
विशिष्ट अतिथिगण पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य आदि ने कहा कि स्व0 श्री रघुराज सिंह जी की स्मृति में चलने वाले स्कूल के द्वारा बच्चों को पूरा ध्यान रखा जा रही है , यही उन्हैं सच्ची श्रद्धांजली है।
स्कूल के चैयरमैन कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा स्व0 श्री रघुराज सिंह एड0 कि स्मृति में स्कूल चलाने का उद्देश्य बच्चो का सर्वांगीण विकास करना है। अन्तराग्नि के माध्यम से सभी बच्चो ने अपनी प्रतिभा को निखारने का काम किया है। सभी बच्चो में पढाई के अलावा भी प्रतिभा होती है उस प्रतिभा को भी मंच मिले यही अन्तराग्नि का उद्देश्य है। हमारा लक्ष्य है कि स्व0 श्री रघुराज सिंह की स्मृति में चलने वाले स्कूल में गरीब बच्चे भी पढ़ कर ऊँचाई तक पहुंच सकें।
स्कूल के डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा स्व0 श्री रघुराज सिंह एड0 की स्मृति में स्थापित निधि से स्कूल में निर्धन आय वर्ग के छात्र/छात्रायें को दस लाख वार्षिक की छात्रवृत्ति देकर योग्य नागरिक बनाने का प्रयास किया जा रहा है। साथ में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिये ”अन्तराग्नि” जैसी प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है।
प्रधानाचार्या श्रीमती शैलजा सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी मेहमानों के बहुत आभारी हैं ,उन्होंने अपना कीमती समय हमें दिया। हम अपने टीचर्स एवं छात्र/छात्राओं का भी बहुत आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने बहुत परिश्रम करके ” अन्तराग्नि – 2023 ” को सफल बनाया।
इंजी. आदित्य शेखर सिंह एवं शरद प्रताप सिंह एड. ने कहा कि ” अन्तराग्नि – 2023 ” आने वाले समय में छात्र/छात्राओं के व्यक्तित्व के विकास में सहायक होगा।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल डायरेक्टर श्रीमती मिथलेश सिंह ,स्कूल डायरेक्टर प्रियंका सिंह, राजेंद्र पाल सिंह एड. , सीताराम यादव, अखलाक मकरानी, शीलेंद्र वर्मा, सुनीता कुशवाहा, शालिनी दीक्षित, करुणा यादव, कीर्ति पटेरिया, अशोक शर्मा, अनिल यादव, विमलेश अग्रवाल, मुकेश वर्मा, दिनेश कुमार यादव, शैलेश कुमार, मो0 नईम मंसूरी, कैलाश नारायण तिवारी, ज्ञानप्रकाश दुबे, भोलाशंकर श्रीमती सोनम, अंजली, श्रीमती शशिप्रभा, अजय पटैरिया, आरती शर्मा, नूरी बानो, कविता प्रजापति, वर्षा, छाया शुक्ला, ज्योति सक्सेना, शाहरूख खान, तनु जाटव, शीतल वर्मा, सुरभि सक्सेना, मोहित शर्मा, अंकित पटेल, पूजा केसरिया, मोनिका मिश्रा, तीव्रता, शुभांगी वर्मा, प्रिन्स बिन्दुआ, अखिलेश कुमार , राहुल सिंह गौर, मुद्रेश सारस्वत , राजकुमार विश्वकर्मा , शिवम हरि, सुबोध प्रजापति, विकास साहू , जितेन्द्र यादव, राजीव कुमार, जितेन्द्र नामदेव, नीतू वर्मा आदि उपस्थित रहे।
” अन्तराग्नि – 2023 ” के अंतर्गत सम्पन्न हुई प्रतियोगताओं में मेहंदी प्रतियोगिता में माही अहिरवार प्रथम, कला प्रतियोगिता में शारदा देवी प्रथम, चैस प्रतियोगिता में अमन परिहार प्रथम, कैरम प्रतियोगिता बालक वर्ग आयुष यादव प्रथम, कैरम प्रतियोगिता बालिका वर्ग दिव्यांशी परिहार प्रथम, गायन प्रतियोगिता में निशान्त कुशवाहा प्रथम , खो-खो प्रतियोगिता बालक वर्ग में महाराजा छत्रसाल हाउस प्रथम , खो-खो प्रतियोगिता बालिका वर्ग महारानी लक्ष्मीबाई हाउस द्वितीय , डांस प्रतियोगिता में सौम्या श्रीवास प्रथम, बॉस्केट बाल प्रतियोगिता में महाराजा छत्रसाल हाउस प्रथम, महात्मा गांधी हाउस द्वितीय एवं महारानी लक्ष्मीबाई हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन कु0शु जीबीभांगी वर्मा , कु0 हर्षिता अवस्थी व तनिष्का सिंह ने किया एवं सभी का अभार स्कूल डायरेक्टर इंजी. आदित्य शेखर सिंह एवं शरद प्रताप सिंह एड. ने आभार व्यक्त किया।

247 thoughts on “श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलेज में बच्चों का सर्वागीण विकास हो रहा है पुण्य तिथि पर ”अन्तराग्नि” का हुआ समापन

  1. Does your blog have a contact page? I’m having trouble
    locating it but, I’d like to send you an email.
    I’ve got some suggestions for your blog you might
    be interested in hearing. Either way, great website and I look forward to seeing
    it expand over time. I saw similar here: Najlepszy sklep

  2. Hello! Do you know if they make any plugins to assist with Search
    Engine Optimization? I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing
    very good gains. If you know of any please share.
    Thank you! You can read similar text here: Backlink Building

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *