रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 20 नवंबर सोमवार को राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में ग्राम पंचायत एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों के अभिशरण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक गुरसरांय सभागार में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि टीकाराम पटेल के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन करके किया गया।
इस मौके पर टीकाराम पटेल ने कहा की सरकार महिला सशक्तिकरण पर जोर दे रही है जिससे महिलाएं आगे बढ़कर ग्राम पंचायत के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका बना तथा स्वयं सहायता समूह के माध्यम से छोटी-छोटी बचत करके स्वरोजगार के माध्यम से आर्थिक रूप से मजबूत हो सकती है।
शेफाली यादव मास्टर ट्रेनर ने बताया कि सतत विकास के लक्ष्यों के तहत 9 थीम को ग्राम पंचायत में लागू किया जाना है जिससे गांव को गरीबी से मुक्त स्वच्छ पेयजल बाल हितेषी महिला हितेषी सुशासन वाली ग्राम पंचायत स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाया जाना है
विमलेश शंखवार ने बताया की ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय के माध्यम से जन सेवा केंद्र स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं ग्रामीणों को ग्राम में उपलब्ध कराई जा रही हैं अनिल कुमार आर्य ने बताया ग्राम पंचायत की विकास योजना के पांच चरण होते हैं जिसमें वातावरण निर्माण स्थिति विश्लेषण प्राथमिकताओं का निर्धारण वित्तीय संसाधनों का निर्धारण एवं ड्राफ्ट प्लान तैयार करना तथा वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर ग्राम सभा में ग्राम पंचायत विकास योजना की स्वीकृति प्रदान की जाती है।
इस मौके पर अनिल कुमार जैन प्रधान टहरौली किला,अवध बिहारी प्रधान गाता, राजू पाठक प्रधान आमली, चंद्रभान सिंह, देवेंद्र सिंह,राजकुमार,रणवीर सिंह,अनीता देवी,राम कुमारी, परमलाल,उमा देवी,जाहर सिंह, मोहनलाल,किरण देवी,नीलू, फूला देवी,रामस्वरूप,अलख प्रकाश,चंदा देवी,सुनीता देवी, मनोज कुमार,नरेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
अनिल कुमार आर्य ने संचालन किया आभार मोहम्मद हनीफ सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने व्यक्त किया।