1 min read
समथर में रानी लक्ष्मीवाई विघालय द्वारा हुई खेल प्रतियोगिता।
रिपोर्टर संजीव व्यास समथर।
झांसी- समथर में रानी लक्ष्मीबाई विघालय के बच्चों द्वारा लक्ष्मीबाई जयंती के उपलक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय समथर के प्रांगण में खेल-कूद प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें विघालय के प्रधानाचार्य अमित बसेड़िया ने महारानी लक्ष्मीबाई के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विघालय के बच्चों ने खेल प्रतियोगिता जैसे खोखो, दौड़ कबड्डी जंप, आदि खेल-कूद में भाग लेकर अपने हुनर दिखाए।इस मौके पर विघालय के समस्त अध्यापक स्टाप मौजूद रहा।
Wow, incredible weblog layout! How lengthy have you ever been blogging for?
you make blogging look easy. The overall glance of your site is
wonderful, as neatly as the content! You can see similar here ecommerce