रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा। पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा के निर्देशन में जनपद में अवैध सट्टा/जुंआ के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण में श्री उपेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर महोबा द्वारा गठित की गयी उ0नि0 सत्यवेन्द्र सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सार्वजनिक स्थान पर हारजीत की बाजी लगाकर सट्टा/जुआ खेल रहे 04 नफर अभियुक्तगण क्रमशः 1.दीपक चौरसिया पुत्र बाबू चौरसिया उम्र 33 वर्ष निवासी रामनगर महोबा थाना कोतवाली नगर महोबा 2.सतीश चौरसिया पुत्र संतोष चौरसिया उम्र 31 वर्ष निवासी मलकपुरा महोबा हालपता फायरव्रिगेड के पास थाना कोतवाली नगर महोबा 3.सौरभ चौरसिया पुत्र श्याम सुंदर चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी काशीराम कॉलोनी सुभाष नगर महोबा 4.संजय श्रीवास पुत्र कुन्ज बिहारी श्रीवास उम्र 24 वर्ष निवासी धुबियाना थाना कोतवाली नगर महोबा के कब्जे 04 अदद एंड्रायड-फोन व 02 अदद आई-फोन व 10,120/- रूपये बरामद करते हुये संजय श्रीवास उर्फ बिल्ला के घर के पास बहद मुहल्ला धुबियाना से गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर महोबा में मु0अ0सं0- 544/2023 धारा 13 जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सम्पादित की गयी ।