रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। अब महिला नसबंदी का शिविर प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगाया जावेगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी के निर्देशन में 20 नवंबर सोमवार को विधिवत इसका शुभारंभ कर दिया गया है और आज गुरसरांय सरकारी अस्पताल में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी की विशेष देखरेख में महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा जोशी द्वारा महिला स्वास्थ्य टीम के सहयोग से 15 महिला नसबंदी केश सफलतापूर्वक किए गए। इस मौके पर डॉक्टर रजनीश यादव, डॉक्टर सिद्धार्थ रावत,नितिन कुमार वर्मा (ओटी टेक्नीशियन), अशोक कुमार वार्ड बॉय,संतोष, विष्णु,सत्येंद्र तिवारी,मुकेश सोनी, तेज प्रताप के अलावा एएनएम एवं स्टाफ नर्स आदि स्टाफ मौजूद रहा। इस दौरान डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने सभी को जानकारी देते हुए बताया कि अब प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को बड़े स्तर पर महिला नसबंदी शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी महिला,पुरुष स्टाफ को बहुत ही सक्रियता से जहां काम करना होगा वही इस संबंध में पूरे क्षेत्र में इसकी जानकारी देना होगी और हमारा प्रयास होगा परिवार कल्याण कार्यक्रम में गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक बेहतरीन मॉडल के रूप में उभरे वही हर प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं जन जन तक पहुंचे इस दिशा में सभी को शासन की मंशा अनुरूप काम करना होगा ताकि जनता जब स्वयं एहसास करें कि यहां बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही है तभी हमारा कर्तव्य पूरा होगा।