झाँसी –महारानी लक्ष्मी बाई की नगरी कुरैश कॉन्फ्रेंस समाजिक संस्था द्वारा शहीदों को याद किया ओर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी शेरे मैसूर क्रांतिकारी वीर हजरत टीपू सुल्तान का 273 व रानी लक्ष्मी बाईं का 194 जन्मोत्सव मनाया गया
क्रांतिकारी वीर साथी शहीद भगत सिंह, शहीद अस्फाक उल्लहा शहीद राजगुरू शहीद चन्द्रशेखर आजाद शहीद सुखदेव व ब्रिगेडियार उस्मान खान शहीद वीर अब्दुल हमीद शहीद गुलाम गौस खाँ आदि महापुरुषों को याद किया ओर उन्हें सलामी दी कॉन्फ्रेंस मैं शेर ए मैसूर टीपू सुल्तान और रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहां हमें गर्व है ऐसे देश के पहले स्वतंत्रता सेनानी टीपू सुल्तान पर दलितों को स्नान ढाकना का अधिकार दीया टीपू सुल्तान अपने राज्य में सबको बराबर का अधिकार देते थे उस जमाने में हजार मंदिरों को जमीन दान वा धन जेवर दिया हमें उनकी बहादुरी पर गर्व है एवं हाजी अशफाक कुरैशी बुंदेलखंड उपाध्यक्ष ने कहा देश के महान दो हस्तियों ने अंग्रेजो के खिलाफ सबसे पहले स्वतंत्र सेनानी हजरत टीपू सुल्तान वा महारानी लक्ष्मीबाई है हम उनकी कुर्बानियों को भुला नहीं सकते जिन्होंने बिना भेदभाव देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी आज उन्हें हम सच्चे दिल से सलाम करते हैं चौधरी अरशद कुरैशी जिला अध्यक्ष अमर सिद्ध बबलू आजाद आदि ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला उन्हें याद किया सूफी असलम खान ने देश में अमन भाईचारे के लिए दुआएं की शहीदों को सलाम कॉन्फ्रेंस में अंसार कुरैशी अरमान कुरैशी इकबाल कुरेशी शरीफ खान राजा रोहित मनोज सलीम सुनील शुक्ला मोहित शर्मा सचिन अग्रवाल मानसिंह नफीस राजकुमार हेमंत चौ हैदर कुरैशी सुनील नेनवानी पार्षद नासिर कुरैशी रशीद अंसारी शाहरुख खान साहबाज आदि सैकड़ों की संख्या मैं लोगों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प भेंट कर सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की वा याद किया कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद कलाम कुरैशी राष्ट्रीय महासचिव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा शहीदों को भुला नहीं जा सकता हम युवा पीढ़ी को शहीदों की कुर्बानियों को याद दिलाते रहेंगे हमें टीपू सुल्तान ओ रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान जयंती को मनाते रहेंगे
शहीदों को सलाम कान्फ्रेस शहीदों को किया, याद देश में अमन भाईचारे के लिए की दुआएं
