रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय/टहरौली (झांसी) कस्बा टहरौली के आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज में आयोजित निःशुल्क नेत्र शिविर में करीब 325 मरीजों की आँखों की जांच की गई। रति चिकित्सालय झांसी से आये डॉक्टरों की टीम ने न केवल मरीजों की आँखों की जांच की बल्कि निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। डॉक्टर एमसी अग्रवाल ने बताया कि ऑपरेशन हेतु चयनित मरीजों का रियायती दर पर ऑपरेशन किया जाएगा। जबकि 18 दिसम्बर को उनकी माता की पुण्यतिथि पर 101 मरीजों का मोतियाबिंद का निःशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन में समाजसेवी संस्था जन जागृति समिति,गायत्री परिवार एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का योगदान रहा। कार्यक्रम की शुरुवात महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर की गई थी। इस मौके पर डॉ एम सी अग्रवाल, डॉ पंकज गुप्ता, डॉ जीएन अग्रवाल, अंकुर नायक, हेमंत अग्रवाल, आशीष उपाध्याय,अमित जैन प्रधान टहरौली,रविन्द्र सोनी, गौरव गोलू गुप्ता,शिवम मोदी बमनुआ, दयाराम, विनय सेंगर, राहुल सोनी, विशाल सोनी आदि उपस्थित रहे।
नेत्र शिविर में हुई 325 मरीजों के आँखों की जांच के साथ नि:शुल्क दवा वितरण की गई
