विभिन्न स्कूलों बच्चों ने एक साथ प्रभात फेरी निकल मनाया रानी झांसी का जन्मोत्सव
रिपोर्ट-आनंद मोदी बरुआसागर (झासी)
झांसी के बरुआसागर में मनुकानिका के जन्मोत्सव के मौके पर रानी लक्ष्मी बाई व्यायाम स्कूल के तत्वाधान में विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सामूहिक प्रभात फेरी निकाली गई,प्रभात फेरी का शुभारंभ थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह और नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अमर सिंह कुशवाहा द्वारा तिरंगा दिखाकर किया गया, नगर के प्रमुख चौराहों से विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को एक साथ लेकर प्रभात फेरी निकाली गई,जिस पर नगरवासियों ने पुस्प वर्षा कर स्वागत किया, प्रभात फेरी रानी लक्ष्मीबाई व्यायाम मन्दिर से प्रारंभ हुई जो चौक बाजार सहित अन्य मुख्य मार्गो से होते हुए रानी लक्ष्मीबाई मंदिर पहुंची, जहां पर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। रैली में मुख्य आकर्षण नन्हे-मुन्हे बच्चे थे। जो भगतसिंह, मीरा बाई, झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, भारतमाता, महर्षि परशुराम, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का वेश धारण किए चल रहे थे। प्रभात फेरी में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।