रिपोर्ट-कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । यातायात माह नवम्बर के तहत अपर पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा द्वारा यातायात जागरुकता कार्यशाला का आयोजन थाना कोतवाली नगर महोबा क्षेत्रांतर्गत सरस्वती बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज में अपर जिलाधिकारी महोदय श्री रामप्रकाश तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यम की संयुक्त अध्यक्षता में एक यातायात जागरुकता गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी के सहयोग से जिले के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय के प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जनपद के समाजसेवी भी उपस्थित रहे। जिसका मुख्य उद्देश्य जनपद के समस्त विद्यालयों में प्रार्थना के समाप्त होने के तुरंत बाद सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु शपथ दिलाया जाना था।
श्री सत्यम, अपर पुलिस अधीक्षक ने यातायात माह नवम्बर के तहत बताते हुए कहा कि प्रत्येक वाहन चालक को वाहन चलाते समय हेलमेट/सीटबेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। मार्ग पर अपनी निर्धारित लेन का प्रयोग करना चाहिए तथा वाहन चलाते समय किसी भी दशा में मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए, बताया कि पुलिस विभाग सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के मकसद से प्रत्येक वर्ष में यातायात माह नवम्बर का आयोजन करता है। छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी और उसकी महत्वतता बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति का जीवन अनमोल है इसलिए वाहन चलाते समय बायीं ओर चले, अचानक न मुडें, दो-पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठायें, ओवरटेक करते समय पूरी सावधानी रखें, मोबाइल प्रयोग व नशा कदापि न करें।
इस दौरान महोबा जनपद के एआरटीओ सुनील दत्त ने शिक्षण संस्थानों में लगे वाहन के संबंध में प्रत्येक विद्यालय स्तर पर जो कमेटी का गठन किया गया है उसके बारे में पूरा विवरण और बारीकियां को प्रधानाचार्य और अध्यापकों को समझाया और निर्देशित किया गया कि समस्त विद्यालय यातायात प्रभारी नियुक्त करते हुए निर्देशित किया जाए कि प्रतिदिन बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें। अपर पुलिस आयुक्त महोदय ने सड़क सुरक्षा के बारे में बताया की सीट बेल्ट हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा शपथ दिलाया। इस कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य महोदय का विशेष योगदान रहा। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरधारी लाल जी ने आश्वासन दिया की समस्त विद्यालयों में सड़क सुरक्षा जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरधारी लाल, प्र.नि. यातायात श्री शिवपाल सिंह, कालेज प्रधानाचार्य श्री कमलेश सिंह, जीजीआईसी प्रधानाचार्य श्रीमती सरगम खरे, साई इण्टर कालेज प्रिंसिपल डॉ आदर्श ज्योति सहित समस्त विद्यालय स्टॉफ व जनपदीय यातायात पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।