1 min read
निःशुल्क नेत्र शिविर आज 19 नवम्बर को
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय/टहरौली (झांसी)। रति नेत्र चिकित्सालय मिशन कम्पाउंड झांसी द्वारा आज दिनांक 19 नवम्बर दिन रविवार को आदर्श जनप्रिय इंटर कॉलेज टहरौली में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में मरीजों को तमाम प्रकार की निःशुल्क सुविधाएं दी जायेंगीं। शिविर के आयोजन में क्षेत्र की समाज सेवी संस्था जन जागृति समिति, गायत्री परिवार एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का सहयोग है। यह जानकारी डॉ एम सी अग्रवाल ने दी।