झांसी- तहसील दिवस का आयोजन आज टहरौली तहसील सभागार भवन मैं हुआ। टहरौली पुलिस क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रोतीय और तहसीलदार ज्ञानसिंह जी की अध्यक्षता मैं सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मौके पर कुर्सी पर फरियादियों को बैठाकर उनकी फरियाद को सुना गया और निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्यकाल निराकरण के लिए बोला गया। तहसील सम्पूर्ण दिवस मैं कुल 29 प्रार्थना पत्र आये। जिसमें राजस्व के 22 प्रार्थना पत्र, 2 विधुत विभाग, 2 लघु सिंचाई विभाग, 2 जल निगम, और 1 सप्लाई विभाग से प्रार्थना पत्र आये। इस दौरान टहरौली क्षेत्राधिकारी अजय कुमार श्रोतीय और तहसीलदार ज्ञानसिंह जी ने बताया कि फरियादीयों की समस्या का गुणबत्ता पूर्ण समाधान करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है।
टहरौली तहसील टहरौली सभागार भवन मैं आज हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।
