1 min read
टहरौली – थाना परिसर मैं हुई आज शिष्टाचार- सदभावना बैठक
रिपोर्ट- उमाकांत गुप्ता टहरौली
टहरौली थाना परिसर मैं नवान्तुक थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार कुरील के साथ मैं आज थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों और गढ़मान्य नागरिकों के साथ टहरौली क्षेत्र के पत्रकारों के साथ बैठकर आज वार्ता की गई जिसमें थाना अध्यक्ष ने सभी से कहा किसी भी ग्राम मैं किसी भी प्रकार की कोई आपसी विवाद या रंजिश हो तो मुझे बताये दोनों पक्ष को एक साथ बिठाकर आपसी सहमति बनाकर विवाद को समाप्त करेंगे। यदि किसी का जमीनी विवाद हो तो बताएं। ताकि बाद मैं रंजिश का रूप न ले। यदि किसी को कोई समस्या हो तो मुझे फोन पर बताये या मेरे पास आकर अपनी समस्या बताये हम हर हाल मैं उसकी समस्या का जल्द निस्तारण करेंगे। इस अवसर पर क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायत के प्रधान व थाना पुलिस बल के साथ सभी ग्राम के चौकीदार मौजूद रहे।
Wow, marvelous blog structure! How long have you
ever been running a blog for? you made running a blog look easy.
The overall glance of your website is fantastic, as neatly as the
content material! You can see similar here najlepszy sklep