नगर पंचायत प्रशासन लगा रहा स्वच्छ भारत मिशन को पलीता
1 min read

नगर पंचायत प्रशासन लगा रहा स्वच्छ भारत मिशन को पलीता

रिपोर्ट -महादेव भास्कर कटेरा झाँसी

कटेरा (झाँसी) एक ओर जहां स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने में केंद्र व राज्य सरकार पानी की तरह पैसा बहा रही है वहीं धरातल पर जिम्मेदारों द्वारा इस अभियान को पलीता लगाया जा रहा है जिससे जनता को मिलने बाला लाभ हवा हवाई साबित हो रहा है तथा शासन को फर्जी रिपोर्ट भेजकर नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी अपनी पीठ थपथपाने में लगे हुए हैं बतादें की मामला नगर पंचायत कटेरा का हैं जहां के वार्ड 2 सुरईपुरा में स्वच्छ भारत मिशन 2018-19 के तहत सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ था लेकिन यह शौचालय निर्माण के बाद शो पीस बनकर रह गया वार्ड बासियों का कहना है की शौचालय बनने के बाद नगर पंचायत ने इसकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखा और देखरेख के अभाव में दुर्दशा का शिकार हो गया और वर्षों से निष्प्रयोज्य पड़ा हुआ है अब हाल यह है की फाटक कुण्डी, लेट्रिन सीटें, पानी की टोंटी टूट गये हैं लोगों ने लेट्रिन सीटों में कचरा भर दिया है लेट्रिन टैंक खुला पड़ा हुआ है मुहल्ला वासियों ने इसकी शिकायत कई बार नगर पंचायत कार्यालय में की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई बतादें की वार्ड 2 मुहल्ला सुरईपुरा नगर के अंतिम छोर पर होने के कारण जब भी कोई टीम अधिकारी निरीक्षण को आते हैं तो नगर पंचायत के कर्मचारी मेन बाजार तथा आसपास के स्थान का निरीक्षण करा देते हैं उस स्थान तक कोई टीम अधिकारी पहुंच ही नहीं पाते जहां वास्तव में गंदगी का अम्बार लगा है वार्ड पार्षद गुड्डी देवी, रामकुमार गौतम, राजू अहिरवार,लालाराम अहिरवार, संजू अहिरवार, राजाराम नेता, सुरेश कुमार,एडवोकेट राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, रविन्द्र कुमार, गंगाराम पूर्व पार्षद सहित तमाम लोगों ने जिलाधिकारी झाँसी से जाँच करा कर लापरवाह कर्मियों पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है

One thought on “नगर पंचायत प्रशासन लगा रहा स्वच्छ भारत मिशन को पलीता

  1. Wow, wonderful weblog structure! How lengthy have you ever been running a blog
    for? you make running a blog look easy. The entire glance of your web site is fantastic, as well as the content!
    You can see similar here dobry sklep

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *