संयुक्त सचिव ने ग्राम पंचायत सिजहरी एवं श्रीनगर का किया औचक निरीक्षण
रिपोर्ट -कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा । संयुक्त सचिव व्यय विभाग वित्त मंत्रालय भारत सरकार अमित सिंह नेगी ने ग्राम पंचायत सिजहरी एवं श्रीनगर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायतों द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर गहन चर्चा करते हुए विकास कार्यों की समीक्षा की तथा बारी-बारी से ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्या निस्तारण करने के निर्देश दिए। वित्त सचिव द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया तथा जिला कृषि अधिकारी को नैनो यूरिया का प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए।इस दौरान कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दी गई और बताया गया कि नैनो यूरिया के जरिए आपके खेत की उत्पादन क्षमता कैसे बढ़ सकती है।इस दौरान संयुक्त सचिव द्वारा किसानों को डिजिटल खतौनी का वितरण किया गया तथा आर्यावर्त बैंक सिजहरी का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बैंक में आए हुए किसानों से केसीसी लोन के बारे में जानकारी ली तथा बैंक मैनेजर को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीणों को एप्लीकेशन फॉर्म भराकर ज्यादा से ज्यादा केसीसी लोन दिए जाएं। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, उप निदेशक कृषि सहित अन्य अधिकारीगण व किसान बन्धु उपस्थित रहे।