रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। 17 नवंबर शुक्रवार को विकासखण्ड बामौर की ग्राम पंचायत सेमरी में गांव के लोगों की गांव में समस्या निस्तारण हेतु और केंद्र और राज्य सरकार की विकास, जनकल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को सीधा लाभ मिल सके को लेकर भव्य चौपाल लगाई गई। जिसमें प्रधानमंत्री आवास,शौचालय,पेंशन आदि से लेकर मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह और गांव के लोगों को गांव में ही रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की ए टू जेड जानकारियां दी गई। वही महिला सशक्तिकरण और महिलाओं के समूह बनाकर उन्हें विभिन्न रोजगार के अवसर प्रदान करना के लिए सरकारी योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित करने पर विशेष फोकस किया गया। किसानों को सरकार द्वारा सिंचाई संसाधन हेतु दिए जा रहे यंत्रों से लेकर खाद वीज मैं दिए जा रहे भारी अनुदान का लाभ उठाने के लिए और पारंपरिक खेती के साथ-साथ पशुपालन आदि कारोबार के लिए सरकार द्वारा भारी अनुदान पर संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ लेने के लिए जानकारी दी गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में गांव के पुरुष,महिला,युवा गांव वासी मौजूद रहे और कुछ लोगों ने अपनी अपनी जो समस्याएं रखी उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर एडीओं पंचायत बाबू सिंह,ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, ग्राम प्रधान रिंकी देवी,पूर्व प्रधान कुलदीप सिंह यादव,पंचायत सहायक रचना देवी सहित विकासखण्ड बामौर के विभागीय अधिकारी मौके पर मौजूद रहे कुछ लोगों की समस्याएं मौके पर ही निस्तारित की गई और ग्राम पंचायत सेमरी की यह चौपाल जिसकी लोगों ने काफी सराहना की।